नशा मुक्त भारत अभियान : निर्भय होकर दें नशा बेचने वालों की सूचना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने व युवा वर्ग को नशे की दलदल से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जिला में नशे पर पूर्णत: अंकुश के लिए जहां पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं वहीं अन्य विभागों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संगठन भी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और अपने स्तर पर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्त भारत मुहिम की कामयाबी को समाज का हर वर्ग अपना दायित्व समझते हुए योगदान दे रहा है। इसके साथ-साथ अभिभावक भी युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए उन्हें शिक्षा, खेल, योग व साहित्यिक किताबें पढऩे के लिए प्रेरित कर रहे हैं और साथ ही समय-समय पर उनका जीवन में आगे बढऩे के लिए मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।
उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि नशे से पीडि़त परिवार बर्बाद हो जाता है और उसकी आने वाली पीढिय़ों पर भी गहरा असर पड़ता है। यदि परिवार व समाज को विकास के पथ पर ले जाना है और स्वस्थ जीवन जीना है तो नशे को ना कहना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए संकल्प शक्ति का मजबूत होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जिला में दो नशा मुक्ति केंद्र नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में कार्य कर रहे हैं यहां पर मरीज के इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि आपके जो भी परिचित नशा करते हैं उन्हें इन नशा मुक्ति केंद्रों में लाएं और उनका मुफ्त ईलाज करवा कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज में फैल रहा ऐसा दीमक है जो धीरे-धीरे हमारे समाज को खोखला कर रहा है, जिला प्रशासन इस विनाश रूपी नशे का खात्मा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
उन्होंनेे कहा कि प्रत्येक अभिभावक अपना दायित्व निभाएं और समाज से नशे से दूर रहने के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा का मार्ग दिखाएं। नशे को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा और प्रशासन को पूरा सहयोग देना होगा। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे नशे को रोके, अपने परिवार को समय दें, मनोरंजन के साधनों का प्रयोग करें, युवा वर्ग खेलकूद में भाग ले। उन्होंने कहा कि नशा जबरदस्ती नहीं दिया जा सकता, नशे से छुटकारा तभी मिल सकता है जब आप नशे से दूर रहें।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे बगैर किसी डर के पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर कॉल करके नशा बिक्री करने वाले लोगों के बारे में सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
अनेक बीमारियों का कारण बनता है नशा : उपायुक्त बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शुरुआत में व्यक्ति शोक के तौर पर नशा करता है लेकिन धीरे-धीरे उनको आदत पड़ जाती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नशों से दूर रहें तथा अपने स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद तथा मनोरंजक गतिविधियों में ध्यान लगाएं। नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से हानि पहुंचाता है। नशे से व्यक्ति की याददास्त कम होते-होते खत्म हो जाती है और व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता ही है साथ-साथ शारीरिक रूप से भी कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा कि तनाव से निजात पाने के लिए व्यक्ति नशों का सेवन करता है जोकि उसका ईलाज नहीं है और न ही इसके सेवन से तनाव कम होगा। इससे हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, सदमा, आयु में कमी आदि रोग हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया था और इस अभियान से युवा, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी जुड़े हैं, अवश्य ही इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और जिला सिरसा नशा मुक्त होगा। नशा मुक्त भारत अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा।