गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों ने एक-एक गांव लिए गोद

सिरसा, 09 सितंबर।

For Detailed News-


जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम को सिरे चढाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ताकि योजनाबद्ध तरीके से नशे को जड़मूल से खत्म किया जा सके और नशे में लिप्त लोगों को इलाज व नशा त्यागने के लिए पे्ररित किया जा सके। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के निर्देशानुसार अधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेकर नशा मुक्त भारत अभियान की निगरानी व अन्य गतिविधियों की आयोजन की जिम्मेवारियां भी सौंपी गई हैं। अभियान के तहत अभी तक 88 अधिकारी जिला के विभिन्न गांवों को गोद ले चुके हैं। गोद लेने की प्रक्रिया जारी है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने गांव को गोद लेने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को एक ड्यूटी नहीं बल्कि एक सामाजिक सरोकार का कार्य मानते हुए ईमानदारी व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि वे समाज हित की भावना से इस दिशा में कार्य करेंगे तो उन्हें अवश्य ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को जोकि अनजाने या किसी कारणवश नशे जैसी बुरी प्रवृति की दलदल में फंस गया है, उसे इससे बाहर निकालकर समाज की मुख्यधारा में जोडऩा भी एक पुण्य का कार्य है। इसलिए जिस भी अधिकारी ने जो गांव गोद लिया है, वहां मेहनत के साथ कार्य करते हुए ग्रामीणों को नशा के प्रति जागरूक करें और गांव को नशा मुक्त बनाकर गोद की धारणा की सार्थकता को सिद्ध करें।


इन गांवों को लिया गोद :


नशा मुक्त अभियान के तहत अभी तक 88 अधिकारियों ने इतने ही गांव को गोद लिया है। पिं्रसिपल डॉ. के.एल गुप्ता ने गांव सावंत खेड़ा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरिश ने गांव ढुकड़ा, प्रिंसिपल डॉ. राजेश मेहता ने गांव हांड़ी खेड़ा, एडीएसओ हनुमान प्रसाद ने गांव केलनियां, उप निदेशक ने गांव रायपुर, उप निदेशक ने गांव धिगतानियां,कार्यकारी अभियंता ने गांव तार बाबा सावन सिहं, डीपीएससी सुरेन्द्र सैनी ने गांव वैद्यवाला, डीएसओ सुरेन्द्र कुमार ने गांव मिरपुर, डीडीए डा. बाबु लाल ने गांव भुना, डा.सुभाष चंद्र ने गांव चक्कन, उपनिदेशक उद्योग ने गांव रासुलपुर, तहसीलदार नाथुश्री चौपटा ने गांव माखोश्योराण, चकजालु, एसडीओ बीएंडआर ने गांव ढाणी 400, एसडीओ बीएंडआर ने गांव सांगर सरीस्ता, एसडीओ बीएंडआर ने गांव सिकंदरपुर, चुनाव तहसीलदार ने गांव मोरीवाला, जिला मत्स्य अधिकारी  जगदीश चंद्र ने गांव खरेखा, एचएसएएम एसडीओ ने गांव मेमनखेड़ा, एचएसएएम एसडीओ बेगू, एचएसएएम एसडीओ मोधासिंघाना, एचएसएएम एसडीओ एसडीओ ने गांव खारिया, एचएसएएम इंजीनियर ने गांव नाथूसरी चौपटा, एचएसएएम इंजीनियर ने गांव वैद्यवाला, इंजीनियर ने गांव सालरपुर, इंजीनियर ने गांव ख्योवाली, इंजीनियर ने गांव गढराना, इंजीनियर ने गांव बुढ़मेरी, इंजीनियर ने गांव बारूवाली-02, इंजीनियर ने गांव मीरपुर, इंजीनियर ने गांव केवल, इंजीनियर ने गांव बुप्प,इंजीनियर ने गांव नानकपुर, इंजीनियर ने गांव लखुआना, पशुपालन विभाग एसडीओ ने गांव मोदी,डीडब्ल्यूओ सुशील शर्मा ने गांव सहुवाला-1, टीडब्ल्यूओ कमल सिहं ने गांव बाजेकां, टीडब्ल्यूओ लाल चदं ने गांव छत्तरीयावाली, बीडीपीओ  अनिल कुमार ने गांव सुल्तानपुरिया, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज ने गांव फरवाई, डीईओ आत्मा प्रकाश ने गांव पनिहारी,,बीइओ कृष्ण लाल ने गांव घोड़ावाली, बीईओ बड़ागुडा मनीषा ने गांव ढाभ, बीइओ हरमेल सिहं ने गांव नुहियावाली, बीइओ सुभाष कुमार ने गांव बनवाला, बीईओ जसपाल सिंह ने गांव गुडिया खेड़ा, रानी देवी ने गांव बरवाली-1,एएफएसओ नरेन्द्र सरदाना ने गांव राम नगरिया, इस्पेक्टर रणवीर सिंह ने गांव मोचीवाली, एएफएसओ कृष्ण चंद्र ने गांव रोहिरावाली, इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल ने गांव दौलतपुरा खेड़ा, इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने गांव हरीपुरा, एएफएसओ जगतपाल ने गांव मिढानपुरा, इंस्पेक्टर बालकरण सिंह ने गांव हाबुवाना, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह ने गांव कंवरपुरा, एसडीओ मुन्शी राम जाखड़ ने गांव दीवान खेड़ा, एसडीओ योगिन्द्र ने गांव चक्रिया, एसडीओ सुधीर मोहन ने गांव काशी का बास, एएसडीई पृथी राज सुधार ने गांव ने गांव दौलतपुर खेड़ा व झोरार रोही, एएसडीई प्रमीनंदर सिंह ने गांव लोगेंवाला, एएसडीई परमजीत सिंह ने गांव रोड़ी, जेई राधेश्याम ने गांव बृज भंगु, जेई विनोद मेहता ने गांव चौटाला, जेई कालुराम ने गांव रीसालीया खेड़ा, एएसडीई हरजिंदर सिहं ने गांव देशु जोधा, एएससडीई काशी राम ने गांव अमृतसर कलां, जेई भरत कुमार ने गांव ढाणी कहान सिंह,एएसडीई राज कुमार ने गांव ढाणी बचन सिंह, जेई चदं्रपाल ने गांव केरीवाला, जेई प्रदीप ने गांव लुदेसर,जेई महेंद्र सिहं ने गांव माखोसरानी, जेई सौरभ ने गांव गदली, एएसडीई रणबीर सिंह ने नेजाडेला कलां, एएसडीई रमाकांत ने गांव चतरपट्टी, जेई लवीश महता ने गांव मोरीवाला, जेई कर्ण ने गांव शाहपुर बेगू, प्रमोद सिंह ने कासुंबी, एएसडीई देवेंद्र ने गांव झंडवाला जाटान, एएसडीई ओमप्रकाश ने गांव कांलावाली, जेई हेमा देवी ने गांव ओढा, एएसडीई धर्मसिंह ने गांव जमालवाली, एएसडीई अंकुर गांव ननुवाना, एएसडीई दलबीर सिंह ने गांव आटू व एएसडीई नरेश ने गांव फिरोजाबाद को गोद लिया है।