*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के वाले होंगे सम्मानित

विभिन्न 9 श्रेणियों का दिये जायेगे राज्य स्तरीय पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि नशे की लत के शिकार व्यक्तियों का यह आदत छुडवाकर समाज की मुख्यधारा से जोडने की दिशा में अच्छे कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समाज में नई पहचान देने के लिए राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किये जाते है। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों सस्थाओ, पचायती व स्कूलों को राज्य स्तरीय प्रवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रेष्ठ नशामुक्ति केन्द्र पचायती राज सस्थान नगर निकाय स्कूल कालेज, रचनात्मक अभियान श्रेष्ठ जागरुकता अभियान व्यक्तिगत प्रोफेशनल तथा व्यक्तिगत नॉन प्रोफेशनल श्रेणियों में तीन-2 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके तहत प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश 50 हजार 30 हजार व 20 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। सभी श्रेणियों में नशामुक्ति के लिए किये गये कार्यों व जागरूकता की दिशा में चलाये गये सतत अभियान की कसौटी पर परखा जायेगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिए केवल अधिकारिक वैब साईट [email protected] पार्टल के माध्यम से ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। किसी भी ऑफलाईन आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है।

https://propertyliquid.com