Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नवनियुक्त मानद महासचिव रंजीता मेहता ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का संभाला कार्यभार

– बच्चों के सपनों को पूरा करना और बाल कल्याण  के कार्यों को बढ़ावा देना रहेगी प्राथमिकता-रंजीता मेहता


– बाल कल्याण के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जल्द तैयार की जाएगी रूपरेखा-रंजीता मेहता

पंचकूला, 16 मई- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की नवनियुक्त मानद महासचिव रंजीता मेहता ने परिषद मुख्यालय चंडीगढ़ में हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 22 वें मानद महासचिव के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया।


हरको बैंक चेयरमैन  अरविंद यादव ने उन्हें मानद महासचिव की कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दी।


 परिषद मुख्यालय में पहुंचने पर नवनियुक्त मानद महासचिव रंजीता मेहता का जोरदार स्वागत हुआ। सभी गणमान्यों ने उन्हें परिषद का कार्यभार संभालने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महासचिव रंजीता मेहता ने राज्यपाल एवं प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद श्री बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री एवं उपप्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद श्री मनोहर लाल एवं पार्टी संगठन का बाल कल्याण परिषद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए हार्दिक आभार जताया।


 महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि  बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उन्हें प्रदेश के बच्चों के कल्याण की बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इसे सेवा समझकर कार्य करेंगी। इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का कल्याण परिषद की प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए वे पूरी तरह प्रयासरत रहेंगी। बच्चों  के हुनर को पहचान देने और बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए परिषद लगातार प्रयासरत है। रंजीता मेहता ने कहा कि भविष्य में बाल कल्याण के कार्यों व योजनाओं को बढ़ावा और मूर्त रूप देने के लिए नई योजनाएं तैयार की जाएंगी और उन्हें जमीनी स्तर पर अमलीजामा भी पहनाने का कार्य किया जाएगा।


इस अवसर पर जस्टिस जितेंद्र चैहान, पूर्व मानद महासचिव संतोष अत्रेजा, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश मेहता, एमडी जसविंद्र, सोनिका शर्मा शक्ति केंद्र प्रमुख, राजीव शर्मा, अमरटेक्स अरुण ग्रोवर, डॉ जसविंद्र मेहता रजिस्ट्रार एचएयू, डीपी सोनी, अशोक शर्मा, डीपी सिंघल, सुषमा खन्ना, शिवराज शर्मा, जिला संयोजक, राकेश पांडव, शसंयोजक पटियाला, नरेंद्र सिंगला, राजेश चैधरी, वीरेंद्र शुक्ला, विष्णु भटनागर, सामाजिक समर्थ बगलामुखी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।