Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, जिसे उन्होंने आज ट्वीट कर सार्वजनिक किया।

चंडीगढ़: 

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने 10 जून को राहुल गांधी के नाम से त्याग पत्र भेजा था, जिसे उन्होंने आज ट्वीट कर सार्वजनिक किया।

हालांंकि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल का कहना है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास अभी तक नवजोत सिंह सिद्धू का कोई इस्तीफा नहीं पहुंचा है। इस्तीफे की जानकारी उन्हें मीडिया से ही पता चली है। 

वहीं, सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट कर कहा है कि वह अपना इस्तीफा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंपेेंगे। एक माह पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके विभाग में बदलाव किया था।

सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्री थे, कैप्टन ने लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल मेंं बदलाव करते हुए उन्हें ऊर्जा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन सिद्धू इससे नाराज थे। उन्होंने अभी तक ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला था। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि राहुल गांधी को वह अपना इस्तीफा 10 जून 2019 को दे दिया था लेकिन खुलासा आज किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच कुछ दिनों से मनमुटाब की खबरें थीं।

लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब में कांग्रेस की अच्छी सीटें नहीं मिली थी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी ठीकरा नवजोत सिंद्धू पर फोड़ा था साथ ही उन्होंने आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply