*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

नवंबर माह में आयोजित अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा का परिणाम वेबसाइट  पर प्रकाशित

सफल उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार निर्धारित समय व तिथि को अपने दस्तावेजों के साथ भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट में पंहुचना करें सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी- भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट द्वारा नवंबर माह में आयोजित अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा का परिणाम Join Indian Army Website www.joinindianarmy.nic.in  पर प्रकाशित कर दिया गया हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक, भर्ती अंबाला कर्नल वीएस पांडेय  ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिनका रोल नंबर 100008 से 100768 तक है वे 27 फरवरी को, जिनका रोल नंबर 100784 से 101829 तक है वे 28 फरवरी और जिनका रोल नंबर 101837 से 104148 तक है वे 29 फरवरी को भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट में प्रातः 9 बजे रिपोर्ट करें।  
उन्होंने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ 10वीं और 12वीं की मूल प्रति और दो फोटोकाॅपी अवश्य साथ लाए। परिणाम देखने के लिए साईट पर जाकर फाइनल रिजल्ट पर क्लीक करें और एआरओ आरओ (हैडक्वाटर) अंबाला चैक करें।

https://propertyliquid.com