नमांकन / पद्म अवाड्र्स 2021 के लिए आवेदन मांगे
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 के लिये पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है जिसकी अंतिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2020 तय की गई है।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कार श्रृखंला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए जाते है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। इनमें कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, औषधि, सामाजिक कार्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पद्मअवाड्र्स डॉट जीओवी डॉट इन (www.padmaawards.gov.in) के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस वेबसाइट पर निर्धारित पात्रता और मापदंड की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!