*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

नगर परिषद डबवाली : चेयरमैन पद के लिए टेक चंद छाबड़ा ने 9953 वोट के साथ दर्ज की जीत

डबवाली, 22 जून।

For Detailed News


रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेश पुनिया ने बताया कि नगरपालिका परिषद डबवाली के नगर निकाय चुनाव की मतगणना महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय डबवाली में की गई। चेयरमैन पद के लिए इनेलो प्रत्याशी टेक चंद छाबड़ा ने जीत दर्ज की है, उन्हें कुल 9953 वोट मिले हैं, दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार बंसल को 8395 वोट, तीसरे नंबर पर जेजेपी उम्मीदवार प्रवीण कुमार को 7693 वोट मिले।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद मंडी डबवाली में वार्ड नंबर 01 से अरूण, वार्ड नंबर 02 से दीपक गर्ग, वार्ड नंबर 03 से सुलेखा, वार्ड नंबर 04 से मोनिका, वार्ड नंबर 05 से अमरनाथ, वार्ड नंबर 06 से मंजीत कौर, वार्ड नंबर 07 से समनदीप बराड़, वार्ड नंबर 08 से विकास छाबड़ा, वार्ड नंबर 09 से अमनदीप, वार्ड नंबर 10 से मनीष कुमार मोंगा, वार्ड नंबर 11 से संतोष कुमारी, वार्ड नंबर 12 से ज्योति रानी, वार्ड नंबर 13 से मधु बाला, वार्ड नंबर 14 से आनंदी देवी, वार्ड नंबर 15 से प्रेम कुमार, वार्ड नंबर 16 से सुमित कुमार, वार्ड नंबर 17 से संदीप कुमार, वार्ड नंबर 18 से भारत भूषण, वार्ड नंबर 19 से हरजिंदर सिंह, वार्ड नंबर 20 से अलका, वार्ड नंबर 21 से सुनिल कुमार ने जीत दर्ज की है।

https://propertyliquid.com/