नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।
पंचकूला 31 मार्च- नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 5 वाहनों से निगम क्षेत्र में स्प्रे करवाया जा रहा है।
निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि निगम के दो वाहनों के अलावा एक फायर गाड़ी तथा दो ट्रैक्टर टैंकरों के माध्यम से सेनीटाईज स्प्रे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सैक्टर 1 से 4 तथा एमडीसी के सैक्टर 4 व 5 एवं सैक्टर 17, राजीव कालोनी क्षेत्र में स्प्रे करवाया गया। इसके अलावा कालका क्षेत्र में भी स्प्रे किया गया।
https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को सैक्टर 4 से 7 तथा एमडीस सैक्टर 6, एवं सैक्अर 8 व 18 तथा पिंजौर क्षेत्र सेनीटाईज स्प्रे करवाया जाएगा। इसी प्रकार 2 अप्रैल को सैटर 9, 10, 11, 14, 19, 20 तथा 21 और 3 अप्रैल को सैक्टर 15, 16, 24 व 25 तथा औद्योगिक क्षेत्र फेस -1, 11 एवं खड़क मंगौली क्षेत्र में सेनीटाईज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सैक्टर 12, 12 ए, सैक्टर 26, 27, एमडीसी सैक्अर 6 सकेत़ड़ी तथा मदनपुर एवं 5 अप्रैल को सेक्अर 22, 28, 29 , अमरावती एंक्लेव, नाडा साहेब क्षेत्र तथा सुरजपुर व चण्डीमंदिर क्षेत्र को सेनीटाईज किया जाएगा। इसी प्रकार 6 अप्रैल को सैक्टर 20, फतेहपुर, सैक्टर 23 महेशपुर, अभयपुर तथा सैक्टर 30 व 31 में सफाई एवं सेनीटाईज अभियान चलाकर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं कोरोना से बचाव के स्प्रे किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!