Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर

समाधान शिविर में आई 9 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर ही किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 29 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थी। शुक्रवार को समाधान शिविर में जिला के लोगों ने 9 समस्याएं व शिकायतें रखी। इनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि नगर निगम से संबन्धित समस्याओं के लिए सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जा रहा है। वहीं कालका के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की अध्यक्षता समाधान शिविर को शुरू किया गया है। जहां पर नगर परिषद कालका और उपमंडल स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। कालका शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिविर में आकर शिकायतें और समस्याएं रख सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सभी विभागों के अध्यक्ष एकसाथ बैठकर शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाली शिकायतों पर संबन्धित विभाग द्वारा दोपहर दो बजे तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त कार्यालय में भेजी जा रही है।

मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि सभागार के साथ लगते मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। शिकायतकर्ता के लघु सचिवालय में पहुंचने पर सबसे पहले शिकायत पर टोकन नंबर लगाया जाता है। पहले शिकायतकर्ता आएं हो तों उन्हें मीटिंग हाल में बिठाया जाता है। नंबर आने पर सभागार में प्रत्यक्ष तौर पर उपायुक्त को शिकायत सुनाने के लिए भेजा जाता है।

समाधान शिविर की करवाएं मुनादी
मोनिका गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वो शहरी क्षेत्र के पार्षदों को समाधान शिविरों की जानेकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपचों, नंबरदारों को बताया जाए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाने के लिए मुनादी करवाएं। ताकि जिलावासी समाधान शिविरों का लाभ उठा सकें।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, भाजपा पार्षद हरेन्द्र मलिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com