55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया सफाई कर्मियों को साबुन वितरित करते हुए।

नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया सफाई कर्मियों को साबुन वितरित करते हुए।

पंचकूला 1 मई- जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से नगर निगम कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों को 7200 साबुन वितरित किए गए। नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निगम कर्मियों को साबुन बांटे और कहा कि सभी सफाई कर्मचारी दिन में बार बार साबुन से अपने हाथ धोंए और स्वंय को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य करते समय विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है जिससे कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

For Detailed News-

इस बारे जानकारी देते हुए रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने एवं वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाने जैसी कई प्रकार की गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रैडक्रास परिसर में जरूरतमंद लोगों के लिए सूखा राशन एकत्र कर वितरित करवाया जा रहा है। इस प्रकार जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जिला के नागरिक बढचढ कर भाग ले रहे है। इसके अलावा रैडक्रास की ओर पिंजौर में स्वैचिछक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में राजकीय मेडिकल कालेज एण्ड होस्पीटल सैक्टर 32 की टीम ने रक्त एकत्र किया जिसमें स्वैच्छा से 102 लोगों ने रक्तदान किया। इस प्रकार रैडक्रास सोसायटी लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में जुटी हुई है। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!