*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

नगर निकाय चुनाव : राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

सिरसा, 15 जून।

For Detailed News


नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका ऐलनाबाद रानियां चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र के लिए ईवीएम के आवंटन बारे रेंडमाइजेशन किया गया। मशीनों का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर व चुनाव पर्यवेक्षक आर.के सिंह की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर आरओ डबवाली राजेश कुमार, आरओ रानियां सुरेश कुमार, आरओ ऐलनाबाद सुशील कुमार, नगराधीश अजय सिंह, तहसीलदार चुनाव हनुमानदास, डीआईओ सिकंदर उपस्थित थे। ईवीएम के रेंडमाइजेशन को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया और सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को किया गया।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करें। इसलिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ऐसी कोई भी गतिविधि ना करें, जिससे चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना हो। इसके अलावा सामान्य पर्यवेक्षक व उपायुक्त की मौजूदगी में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करवाने के उद्देश्य से रेंडमाइजेशन के माध्यम से कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई।