राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

नगर निकाय चुनाव का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं का जताया आभार

-जिला के डबवाली नगर परिषद, रानियां व ऐलनाबाद नगरपालिका में हुआ मतदान, 22 जून को आएगा परिणाम


-डबवाली में 71.6 प्रतिशत, ऐलनाबाद में 73.1 प्रतिशत तथा रानियां में 81.8 प्रतिशत रहा मतदान


सिरसा, 19 जून।

For Detailed News


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्थानीय शहरी निकाय चुनाव 2022 के लिए रविवार को हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए संबंधित क्षेत्र के मतदाताओंं का आभार जताते हुए मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। जिला प्रशासन ने मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे जिसके चलते जिला के नगर परिषद डबवाली,  नगरपालिका ऐलनाबाद व रानियां में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया का सफलतापूर्वक समापन हुआ।


मतदान केंद्रों पर दिव्यांजनों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे जिसके चलते मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधा में योगदान के लिए रेडक्रास व अन्य स्वयं सेवी संगठनों के वालंटियर्स को बधाई भी दी। उपायुक्त ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद ईवीम स्ट्रॉंग रूम में जमा कर दी गयी है। स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डबवाली नगर परिषद में 71.6 प्रतिशत, ऐलनाबाद नगरपालिका में 73.1 प्रतिशत तथा रानियां नगरपालिका में 81.8 प्रतिशत मतदान हुआ। मतों की गणना 22 जून को की जाएगी। 

https://propertyliquid.com/