नगराधीश ने जिला टास्क फोर्स की जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
3 से 5 मार्च को जिले में मनाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान
64704 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य – नगराधीश
पंचकूला, 22 फरवरी:- नगराधीश मन्नत राणा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 3 से 5 मार्च के बीच पल्स पोलियो अभियान के तहत 64704 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. मीनू सासन ने बताया कि जिले में 3 से 5 मार्च तक राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया जाएगा। भारत को पहले ही पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परन्तु कुछ पड़ोसी देशों में बीमारी के संक्रमण से भारत में भी पोलियो की बीमारी फैलना का अंदेशा बना रहता है। इसीलिए विशेष तौर पर बच्चों को बार-बार पोलियो की दवा पिलाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि 0 से पांच वर्ष के बच्चों को हर चरण में पोलिया की वेक्सीन की डोज मिलना सुनिश्चित किया है। जिले में 437 तय बूथ, 30 मोबाइल टीमें और 17 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इनमें 1237 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं-सेवकों, आंगनवाडी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) की डयूटी लगाई गई है।
डाॅक्टर मीनू सासन ने बताया कि जिले में 0 से पांच वर्ष के बच्चों के लिए 3 मार्च को विशेष रूप से जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी ओषधालयों, उप केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी। चार मार्च और पांच मार्च को दो दिनों तक डोर टू डोर जाकर अभियान को जारी रखा जाएगा।
नगराधीश ने निर्देश दिए कि पहले छूटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, इस दौरान ईंट-भट्ठों, स्लम बस्तियों, पोल्ट्री फार्मों समेत पूरे जिले को आपस में तालमेल से कवर करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी पूरी गम्भीरता से निभाने की अपील की। ताकि जिला को भी पोलियो मुक्त रखा जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम कालका लक्षित सरीन आईएएस, हरियाणा रोडवेज जीएम अशोक कुमार, एसएमओ डाॅ. बिन्दू बंसल, डीपीओ डाॅ. सविता, डब्ल्यूएचओ डाॅ. शिवानी गुप्ता, एसएमओ डाॅ. संजीव, डीएफएसओ नरेश कुमार, लेबर इंस्पेक्टर किशन वर्मा, सीडीपीओ पंचकूला शशी, सीडीपीओ बरवाला बिमला मौजूद रहेे।