State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

नगराधीश गौरव गुप्ता ने किया पत्रकारों के लिए दो दिवसीय कोविड-19 पत्रकार टीकाकरण कैंप का शुभारंभ

सिरसा, 22 जून।

– कैंप में मीडिया कर्मियों ने लिया बढचढ कर भाग, पहले दिन 125 से अधिक ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए जिलावासी कोरोना बचाव के सभी प्रभावी उपायों की नियमित रुप से पालना करें। कोविड नियमों की पालना के साथ-साथ टीकाकरण जरूर करवाएं। वैक्सीन संक्रमण से बचाव के लिए बेहद जरूरी है। जिला में अबतक तीन लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है।

For Detailed News-


नगराधीश मंगलवार को स्थानीय संयुक्त निदेशक (कपास) कृषि तथा किसान कल्याण विभाग सिरसा कार्यालय में मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करने उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। नगराधीश ने टीकाकरण प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए वैक्सीनेशन करवा रहे लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, एआईपीआरओ संजय बिढलान, लेखाकार मक्खन सिंह भी मौजूद थे। कैंप में मीडिया बंधुओं ने टीकाकरण कैंप में बढचढ कर भाग लिया, कैंप के पहले दिन 125 से अधिक पत्रकारों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

https://propertyliquid.com


नगराधीश ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसी के तहत पत्रकारों के लिए विशेष रुप से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। इससे पहले गत माह 20 व 21 मई को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर पत्रकारों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी। इसी कड़ी में मंगलवार को दूसरी डोज के लिए दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आकर अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं ताकि दूसरेे नागरिक भी प्रेरित होकर वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं।


उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों ने कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका निभाते हुए आमजन को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने का काम किया है। इन विपरीत परिस्थितियों में मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है, जो लोगों तक शासन एवं प्रशासन का संदेश जनता तक पंहुचाकर सही मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के प्रचार-प्रसार में पूर्ण सहयोग करें ताकि आमजन वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि हिदायतों की पालना व बचाव उपायों को गंभीरता से अपना कर नागरिक कोरोना संक्रमण से बच सकते है। सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए, दो गज की दूरी बना कर रखें तथा समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें, स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के लिए ये नियम अपनाना बहुत जरूरी है।