खेल नीति की बदौलत हरियाणा बड़े-बड़े खेलों की कर रहा मेजबानी - कृष्ण कुमार बेदी

नकल रहित परीक्षाएं संचालित करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

परीक्षाओं की पवित्रता बनाएं रखना और बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य – मोनिका गुप्ता

परीक्षाएं पूर्ण रूप से बाह्य हस्तक्षेप मुक्त होनी चाहिए

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं 12वीं और डीएलएड की वार्षिक परीक्षाओं को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वो सी के माध्यम से सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वी सी के बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाए रखते हुए और युवाओं का भविष्य बनाने के लिए नकल रहित परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हर स्तर पर बाह्य हस्तक्षेप मुक्त परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित करें इसके लिए हर केंद्र पर सख्त निगरानी रखी जाए और और ज्यादा से ज्यादा पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी नकल करवाने में संलिप पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी बाह्य व्यक्ति प्रवेश न करें पुलिस यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर 24 केंद्र बनाए गए हैं और इनकी मॉनिटरिंग के लिए चार टीम में गठित की गई है जो नियमित रूप से परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सेंट्रो का दौरा कर रही है। इन परीक्षाओं में जिला के लगभग 12500 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

वी सी में एडीसी निशा यादव जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

https://propertyliquid.com