नकद ईनाम से वंचित खिलाड़ी 25 अगस्त तक करें आवेदन
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग लाजवंती ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धियां प्राप्त की है और किसी कारणवश नकद ईनाम से वंचित रह गए हैं, ऐसे खिलाड़ी नकद ईनाम के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ियों को ईनाम एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नकद ईनाम के लिए पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ प्रतियोगिता के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव नहीं पाया गया का हलफनामा लगाना होगा। इसके अलावा खेल प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की ओर से खेलने के प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियां आवेदन पत्र के साथ लगानी होगी। खिलाड़ी बैंक खाता पासबुक के प्रथम पेज जिसमें खाता संख्या व आईएफएससी कोड अंकित हो की फोटो प्रति एवं यूनिक कोड की प्रति के साथ लगाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में संपर्क किया जा सकते है।