धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, अधिकारी निष्ठा व लग्न से निभाएं अपनी ड्यूटी : उपायुक्त अजय सिंह तोमर
-13 अगस्त को होगी फाइनल रिहर्सल, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयों व घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं और नागरिक भी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।
उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद बेनीवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीदी स्मारक, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक व समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया जाए। इसके अलावा समारोह स्थल व स्थानीय भूमण शाह चौक पर स्वागत द्वार बनाए जाए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए तथा स्थल को सेनेटाइज भी करवाया जाए। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, सेनेटाइजर व मास्क आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करें और लोक निर्माण विभाग समारोह स्थल के साथ-साथ शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाएंगे।