*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

– गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, हमेशा सीट बेल्ट लगाए


सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों का आह्वïान किया है कि वे सर्दी व धुंध के मौसम में स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए तथा फोन का इस्तेमाल न करें। गाड़ी की स्पीड कम से कम रखें। गाड़ी की हेडलाइट व फोग लैंप जलाकर रखें। बाई तरफ सड़क की सफेद पट्टी के साथ-साथ लेन में चले। दाएं-बाएं मुड़ने से कुछ समय पहले इंडिकेटर दें। अपने से आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चले। अपने वाहनों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाये। धुंध में सड़क किनारे व सड़क पर गाड़ी पार्क न करें। अगर किसी कारणवश गाड़ी पार्क करनी पड़े तो उसके चारों इंडिकेटर जलाकर रखें।

https://propertyliquid.com