धार्मिक स्थल पर जाने से मिलती है मानव कल्याण व परमार्थ करने की प्रेरणा: रणजीत सिंह
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थल पर जाने से व्यक्ति को मानव कल्याण व परमार्थ करने की प्रेरणा मिलती है और आत्मिक शांति मिलती है। हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह धर्म के मार्ग पर चलते हुए मानव जाति के विकास व कल्याण के लिए कार्य करे।
बिजली मंत्री शुक्रवार को गांव मिठड़ी के डेरा में मत्था टेकने उपरांत ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पहले मंत्री ने डेरा में मत्था टेका और डेरा के महंत संत बाबा वकील दास से आशिर्वाद लिया। इस दौरान बीजेपी नेता आदित्य चौटाला, गगनदीप सिंह, सरपंच गुरपाल सिंह, बिकर सिंह, जसवंत सिंह सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने डेरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता है। अधिकारियों को विशेष हिदायत है कि आमजन की समस्या का तत्परता के साथ समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली से संबंधित कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी। पूर्व की विपक्ष की सरकारें बिजली निगम को घाटे में छोड़कर गई थी। बिजली आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते आज निगम का राजस्व बढा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण गांव के सार्वजनिक विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत हर वर्ग व क्षेत्र का समान रूप से विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना के अनुरूप पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। बिजली मंत्री को महंत संत बाबा वकील दास स्मृति चिह्नï भी भेंट किया। तत्पश्चात बिजली मंत्री ने मिठड़ी वासी गुरविंद्र सिंह के आवास पर जलपान भी किया और उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर बलराज सिंह, प्रवीण शर्मा, जसवंत चोरमार, सुखपाल ओढा, रविंद्र सिंह, सरदार सदूल सिंह, हरदेव सिंह, महल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।