धर्म के माध्यम से कर्म का संदेश देती है गीता : एसडीएम जयवीर यादव
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और हवन यज्ञ में अपनी आहुति दी।
एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि गीता विश्व में सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला ग्रंथ है, किंतु गीता को गहराई से समझने की आवश्यकता है। गीता ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की तमाम परेशानियों और समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र मानव मात्र को दिया है। उन्होंने कहा कि हम गीता ग्रंथ का अध्ययन करें तो हमें जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान इसके माध्यम से प्राप्त हो सकता है। हर व्यक्ति के लिए जीवन में गीता का ज्ञान प्राप्त करना बहुत जरूरी है। आमजन तक गीता ज्ञान को पहुंचाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने इसे अंतर्राष्टï्रीय स्वरूप प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को गीता का अध्ययन और मनन करना चाहिए, तभी जीवन में अच्छी आदतों का विकास और अगली पीढ़ी में इनका स्थानांतरण संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि गीता धर्म के माध्यम से कर्म का संदेश देती है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रतिवर्ष दुनियाभर में हर्षोंल्लास के साथ मनाई जाती है। इस बार कोविड-19 के चलते ऑनलाइन माध्यम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है तथा जन-जन तक गीता का संदेश पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 17 से 25 दिसंबर तक कुरूक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 मनाया जा रहा है। कोविड-19 के चलते इस बार गीता महोत्सव के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रमों के ऑनलाइन प्रसारण के लिए लिंक जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से आमजन घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से जुड़ सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 21 से 25 दिसंबर तक गीता महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सिरसा में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन वेबिनार, गीता पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता तथा अष्टड्ढादश गीता श्लोकाच्चारण आदि गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों की संवाद प्रतियोगिता, श्लोकाचारण, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा चुकी है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सनातन धर्म सभा के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बांसल एडवोकेट, सचिव बजरंग पारीक, केके शर्मा, महेश भारती, जय गोविंद गर्ग, प्राचार्य हनुमान प्रसाद, आचार्य प्रवीन कुमार, शिक्षा विभाग से एपीसी शशी सचदेवा, हरी ओम भारद्वाज, सीडीपीओ सूचि बजाज, जीयो परिवार से यादवेंद्र गौतम, लेखराज सचदेवा, मनोज कुमार सचदेवा, प्रभु प्रेमी संघ संस्था से श्यामलाल सचदेवा एडवोकेट, प्रेम मेहता, अनिल शर्मा, राजकीय नेशनल महाविद्यालय से डा. मंजीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।