Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला फरवरी 22:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के तत्वाधान में वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज शुभारंभ हुआ ।


     श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एन डब्ल्यू आरसी पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के सहयोग से 22 और 23 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी बहु- शासनात्मक का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का विषय ट्रिलियन डॉलर भारतीय अर्थव्यवस्था में वाणिज्य के मुद्दे और चुनौतियां है।


    कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित करके किया गया।  राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर करमजीत सिंह, कुलपति जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला रहे। डॉ करमजीत सिंह ने कौशल विकास, ग्रामीण विकास, विपणन कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विषय का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती,  कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। प्रथम दिवसीय मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ मंजीत सिंह रजिस्ट्रार, जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला रहे। डा मंजीत सिंह ने बुनियादी ढांचे के कौशल में निवेश ,कार्यबल को कुशल बनाना, व्यवसाय का डिजिटल परिवर्तन के बारे में विस्तृत रूप से बताया।


     प्रथम दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में गेस्ट ऑफ ऑनर्स श्री संजीव टांगरी सहायक उपाध्यक्ष ट्राइडेंट हिल्स प्राइवेट लिमिटेड, पिंजौर कालका अर्बन कंपलेक्स पंचकूला रहे। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल हैं और आयोजन सचिव डॉक्टर राजीव कुमार है।

https://propertyliquid.com