दो अवैध शराब की चलती भट्टी बरामद, 220 लीटर लहान, 223 बोतल अवैध शराब व 72 बोतल देसी शराब सहित चार लोग काबू
सिरसा,25 मई…. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 220 लीटर लहान, 223 बोतल अवैध शराब, 72 बोतल देसी शराब व दो अवैध शराब की चलती भट्टी सहित चार लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव कुताना क्षेत्र से एक युवक को 20 लीटर लहान 5 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान वीरेंद्र सिंह उर्फ गग्गू पुत्र दरिया सिंह निवासी कुत्ताना के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना की एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान गांव कुताना क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव ने विरेंद्र सिंह नाम का एक युवक घर में अवैध रूप से शराब निकाल रहा है । उक्त सूचना को पाकर पर तुरंत दबिश देकर उक्त युवक को काबू कर 20 लीटर लहान व 5 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है ।
. जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र से एक युवक को 200 लीटर लाहन,203 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किंद्र पुत्र वरयाम सिंह निवासी तलवाड़ा खुर्द जिला सिरसा के रूप में हुई है ।जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक समेत दो लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सूचना मिली कि कुलविंदर सिंह उर्फ किंद्र नामक गांव का एक युवक अपने घर में अवैध शराब की भट्टी चला रहा हैं। इस सूचना को पाकर पुलिस ने उक्त युवक को 200 लीटर लाहन,203 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू कर लिया है और उसके साथी फरार युवक की तलाश शुरू कर दी गई है ।
. जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव भावदीन क्षेत्र से एक युवक को 15 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र बख्शीश सिंह निवासी भावदीन के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना डिंग में आपकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है ।
.जिला की रानियां थाना पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान गिंदडा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 72 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनदीप कुमार पुत्र भोमा राम निवासी केहरवाला के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!