देश को आजादी दिलाने में शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते : दिलबाग सिंह
74वें स्वतंत्रता दिवस पर उप मंडलस्तरीय समारोह में एसडीएम दिलबाग सिंह ने किया ध्वजारोहण

एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाने में हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान व कुर्बानियां दीं उन्हें हम कभी भी भुला नहीं सकते हैं। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को दिल से नमन करना चाहिए जिनके साहस की बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने यह बात आज अतिरिक्त अनाज मंडी में आयोजित 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर चेयरमैन नगरपालिका रविंद्र लढा, तहसीलदार हरकेश गुप्ता, तहसीलदार रानियां जितेंद शर्मा, बीडीपीओ अनिल बिश्नोई, बीईओ ऋषि शर्मा, एसएचओ औमप्रकाश, नगर पालिका सचिव संदीप सोलंकी, सचिव मार्केट कमेटी रानियां चरण सिंह, एसएमओ हरप्रीत कौर, एसएमओ रानियां नरेश सहारण, नरेश कटारिया भी मौजूद थे। मुख्यातिथि ने कोविड-19 में लोकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान देनी वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया। मंच संचालन सेवानिवृत नायब तहसीलदार बी.एम नागर ने किया।
कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान के लिए संस्थाओं को किया सम्मानित
एसडीएम ने कहा कि तिरंगा फहराकर मुझे बड़े गर्व और खुशी का अनुभव हो रहा है। आजादी के इस पावन पर्व पर सभी ऐलनाबाद वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। सभी की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना करता हूं। आजादी बड़ा ही प्यारा शब्द है। इस बात का ख्याल आते ही मन में जो भाव उत्पन्न होता है। उसे शब्दों में व्यक्त करना नामुमकिन है। आजादी को वह पंछी महसूस कर सकता है जो बरसों से पिंजरे में कैद रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी ईश्वर का दिया एक बेशकीमती तोहफा है। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं, इसके साथ ही मैं उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम कोविड- 19 जैसी महामारी के साए में मना रहे हैं। इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी से हम सबको मिलकर लडऩा है। संक्रमण के चलते ही समारोह का दायर सीमित रखा गया है, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो और इसे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग के साथ ही हमें आगे बढते हुए इस बीमारी पर विजय प्राप्त करनी है। इस अवसर पर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान करने वाली संस्थाओं व व्यक्ति को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्कर आदि ने कोरोना योद्धा के रूप में मानवता की महान सेवा की है। इसके साथ ही पत्रकार बंधुओं ने अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागृत करने में अहम भूमिका निभाई है।
ये संस्थाएं हुई सम्मानित :
एसडीएम दिलबाग सिंह ने श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट, शहीद भगत सिंह वैलफेयर ट्रस्ट, भाई कन्हैया ट्रस्ट, भारत विकास परिषद, मां दुर्गा भजन मंडली, मिशन ग्रीन संस्था, बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा समिति, दि लक्कड़ मंडी भाईचारा एसोसिएशन, हैल्पिंग हैंड ग्रुप, अरोड़वंश युवा सेवा समिति, नामधारी गुरूद्वारा समिति, हरियाणा नर्सिंग कॉलेज, दि भाईचारा केंटर यूनियन लक्कड मंडी, सीआरडीएवी कॉलेज, सिंह सभा गुरूद्वारा समिति, आरआर मैमोरियल कॉलेज, अजीत प्रताप सिंह खोसा फाउंडेशन व गांव नीमला के रणबीर नम्बरदार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।