दुर्घटनाओं में कमी तथा घायल व्यक्ति की सहायता में कारगर सिद्ध होगी इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके हम न केवल दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं बल्कि दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति का जल्द राहत भी पहुंचा सकते हैं। इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप इस दिशा में बेहद कारगर साबित होगी और आमजन को इससे लाभ मिलेगा।
यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को लांच करने उपरांत कही। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश कुमार, एडीआईओ ज्योति, प्रोग्रामर कुलदीप, जूनियर प्रोग्रामर दिव्या भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा एक ऐसी मोबाइल एप बनाई गई है जिससे आगजनी, सड़क दुर्घटना या फसल अवशेष जलाने जैसी घटनाओं की सूचना चंद सेकंडों में संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगी और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंच कर राहत पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एप से स्वास्थ्य, पुलिस, अग्रिशमन विभाग, नगर परिषद / पालिका को जोड़ा गया हैं। संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी भी इस एप पर लॉगइन करेंगे और उन्हें दुर्घटना के बाद अपनी रिपोर्ट (लंबित, हल हो गया या अस्वीकृत) भी अपडेट करनी होगी। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना की सूचना तुरंत संबंधित नगर परिषद / पालिका, सड़क दुर्घटना की सूचना स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग तथा फसल अवशेष जलाने की घटना की सूचना संबंधित पटवारी को मिलेगी और वे मौके पर पहुंच कर सहायता कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को नवीनतक तकनीक को ध्यान में रखकर तैयार करना बहुतसराहनीय कार्य है। इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है, अब आमजन किसी भी प्रकार की दुर्घटना में किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति इस एप के माध्यम से दुर्घटना स्थल की फोटो अपलोड करके सूचना दे सकते हैं।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आमजन दुर्घटना स्थल की फोटो लेकर इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप पर अपलोड करेंगे, इस दौरान दुर्घटना स्थल की जीयो – लोकेशन भी फोटो के साथ अपडेट होगी। इससे संबंधित विभाग को दुर्घटना स्थल की लोकेशन मिलेगी और संबंधित अधिकारी / कर्मचारी मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे और स्थिति का जायजा लेने में भी उन्हें आसानी होगी। उन्होंने बताया कि आमजन अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से एप पर लॉगइन कर सकते हैं। जल्द ही यह एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी।