दीवाली पर्व के मद्ïदेनजर एसडीएम जयवीर यादव ने मार्केट में जाकर दुकानों का लिया जायजा
दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर एसडीएम जयवीर यादव ने बुधवार को स्थानीय मार्केट व बाजार में जाकर दुकानों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दुकानदारों को गाइड लाइन के साथ पटाखों व अन्य विस्फोटक पदार्थो की बिक्री करने की हिदायत दी। इस दौरान कुलदीप कुमार, एलएफएम भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि कहा कि कोई दुकानदार या अन्य कोई व्यक्ति अवैध रूप से पटाखों का भंडारण न करे। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि थोड़ी लापरवाही से भी हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसी के मद्देनजर दुकानों का निरीक्षण करते हुए लाइसेंस धारकों की दुकानों व गोदामों के साथ अन्य दुकानों का भी जायजा लिया गया है।