Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

दिव्यांजनों के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में 153 लाभार्थियों को 14 लाख रुपये से अधिक राशि के सहायक अंक किए वितरित


सिरसा, 10 मई।

For Detailed News


सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय रेडक्रॉस कार्यालय में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), मोहाली पंजाब द्वारा दिव्यांगजन के लिए एडिप योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी का विशेष योगदान रहा।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने समारोह में 153 लाभार्थियों को 14 लाख 16 हजार रुपये की राशि के 213 सहायक अंग वितरित किए गए जिनमें दो तिपहिया साइकिल बच्चों को, 67 तिपहिया साइकिल व्यस्क पात्रों को, 30 व्हील चेयर व्यस्क पात्रों को, चार एमएसआईईडी किट, 58 बीटीई किट, 5 स्मार्ट केन, 2 स्मार्ट फोन, 2 एल्बो बैसाखी, 2 बैसाखी छोटी, 14 बैसाखी मीडियम, 2 वॉकिंग स्टिक, 4 रोलर अडल्ट, 4 सीपी चेयर, एक कृत्रिम अंग व 17 कैलिपर वितरित किए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायक उपकरण पहुंचाने में एलिम्को की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है और इनकी भलाई के लिए हर संभव प्रयासरत रहता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के हितार्थ अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, नागरिक इन योजनाओं का अवश्य लाभ उठाएं। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, एलिम्को से अधिकारी डा. अशोक, डा. तुषार, सहायक पवन राणा मौजूद थे।