Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

गृह मंत्रालय ने ITBP को कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी।

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर (COVID-19 Care Centre) काम करना शुरू कर देगा। एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल (Corona Hospital) के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) को दिया गया है।

For Detailed News-

छतरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में बने इस सेंटर का नोडल एजेंसी के तौर पर ITBP ने आज कार्यभार संभाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश पर तैयार किए गए इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख की सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….