जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

दाखिले की अंतिम तिथि बढाकर 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्टूबर- प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया जो विद्यार्थी अभी तक किसी कारण वश दाखिला नहीं ले पाए उनके लिए Govt ITI Kalka at Bitna में दाखिला लेने का सुनहरा अवसर अब दाखिले की तिथि बढाकर 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर कर दी गई है I अभी संस्थान में 35% सीटे खाली पड़ी है I ऐसे में विद्यार्थी फिजिकल काउंसलिंग के तहत भाग लेकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं I
प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिले के लिए कमेटी का गठन किया गया है I अत: इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में पहुंचकर ऑन द स्पॉट दाखला ले सकते हैं I संस्थान में चल रहे सभी कोर्सेज का अवलोकन विभागीय वेबसाइट Admission.iti.haryana.gov.in पर किया जा सकता है या 9485773042, 9813333316, 9518149397 संपर्क किया जा सकता है I

इसके अतिरिक्त युवा आधिकरिता एवं उद्मिता विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव में इस वर्ष 27 अक्टूबर को 28 अक्टूबर 2025 को पंचकूला आयोजित किया जाएगा I जिले की सभी संस्थाओं में इस बड़े आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है I ये दोनों खबरें स्थानीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है I
दाखिले के इच्छुक छात्र तुरंत Govt ITI Kalka at Bitna में संपर्क करें और कला एवं संस्कृति में रुचि रखने वाले युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण शुरू कर सकते हैं I युवा मोहत्सव के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 oct 2025 है I

https://propertyliquid.com