तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

दशहरा पर्व पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, कई मार्ग रहेंगे बंद, वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग

For Detailed

पंचकूला 1 अक्तूबर – पंचकूला में दशहरा पर्व को लेकर 2 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित होने वाले मेले और रावण दहन कार्यक्रम के दौरान डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दशहरा कार्यक्रम के दौरान भीड़ के चलते वाहन चालक मेजर संदीप सांखला चौक से गीता गोपाल चौक तक का मार्ग इस्तेमाल करने से बचे।
वहीं, चंडीगढ़ आने-जाने वाले वाहन चालकों को टैंक चौक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पंचकूला की ओर आने वाले वाहन चालक तवा चौक वाले रास्ते का प्रयोग करें।

गीता गोपाल चौक से सेक्टर 8/9 की लाइटों तक स्लिप रोड केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा और वाहन चालक इस मार्ग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसी प्रकार राजहंस सिनेमा कट से नाइट फूड मार्केट होते हुए सेक्टर-6 हॉस्पिटल तक का रास्ता आमजन के लिए बंद रहेगा।

दशहरा मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सेक्टर 8, 9, 10 के शोरूम की पार्किंग और सेक्टर-5 स्थित धरना स्थल पर की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सहयोग करते हुए केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें।

https://propertyliquid.com