*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

त्यौहारी सीजन में कोरोना से बचाव को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 12 नवंबर।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा लोगों को कोरोना को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने आदि उपायों व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक कर रहा है। प्रचार वाहन द्वारा बुधवार को सिरसा शहर के सभी मुख्य बाजारों व वार्डों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया गया।

For Detailed News-

              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सावधानी तथा बचाव उपाय को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बाजारों में भीड़ होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, लोगों के मन से कोरोना संक्रमण का भय निकल रहा है, जबकि लोग पहले से कहीं अधिक संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए हर नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से कहें कि वे मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ बाजार में भी मास्क व सैनीटाइजर तथा उचित दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूकता लाएं, तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। सभी के लिए मास्क जरूरी है और एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव व इससे बचाव के लिए सावधानियों व उपायों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव व इसके प्रभाव की गंभीरता को समझना चाहिए। यदि व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व उपाय बरतता है तो वह न केवल स्वयं सुरक्षित होगा बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेगा। उन्होंने कहा कि मॉस्क कोरोना से बचाव के लिए बेहतर उपायों में से एक है। आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। उन्होंने कहा कि मॉस्क का प्रयोग भी सही प्रकार से करें। मॉस्क से मूंह व नाक को पूरी तरह से ढंके और एक-दूसरे के मॉस्क का प्रयोग न करें।