उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

तीनों मंदिरों में तीसरे दिन आया 24 लाख 82 हजार 101 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 24 लाख 82 हजार 101 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 76,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 20 लाख 91 हज़ार 029 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 51 हजार 922 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1लाख 39 हजार 150 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के तीन नग, चांदी के 51 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 5 नग, 49 चांदी और चंडी माता मंदिर में 2 चंडी के नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com