तहसील कार्यालय में स्थानांतरित किया कोविड-19 कंट्रोल रूम
अब कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01698-220289 होगा
एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि कोविड-19 के लिए एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। अब इस कंट्रोल रूम को तहसील कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के स्थानांतरित के साथ ही दूरभाष नम्बर भी बदल गया है अब कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01698-220289 होगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए पहले एसडीएम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में दूरभाष नम्बर 01698-220287 था। अब कोविड-19 के संबंध में दूरभाष नम्बर 01698-220289 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के बचाव बारे प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों व नियमों की अनुपालना करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना को हराने में प्रशासन का सहयोग करें।