अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

तहसील कार्यालय में स्थानांतरित किया कोविड-19 कंट्रोल रूम

ऐलनाबाद, 16 जुलाई।

अब कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01698-220289 होगा


एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि कोविड-19 के लिए एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। अब इस कंट्रोल रूम को तहसील कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के स्थानांतरित के साथ ही दूरभाष नम्बर भी बदल गया है अब कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01698-220289 होगा।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए पहले एसडीएम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में दूरभाष नम्बर 01698-220287 था। अब कोविड-19 के संबंध में दूरभाष नम्बर 01698-220289 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के बचाव बारे प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों व नियमों की अनुपालना करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना को हराने में प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….