तहसील/उपतहसील के कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड, 15 जनवरी तक करवा सकते हैं आपत्ति दर्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा जिला से संबंधित तहसीलों/उपतहसीलों के वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट को वैब साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटसिरसाडोटजीओडोटइन पर डाल दिया गया है। किसी भी प्रोपर्टी डीलर या अन्य किसी भी आमजन को इन कलैक्टर रेट से संबंधित कोई आपत्ति है तो वह 15 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जिला की तहसीलों व उपतहसीलों के वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट निर्धारण हेतू प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें उक्त सरकारी वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन कलैक्टर रेटों से संबंधित आपत्ति 15 जनवरी तक जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा और कमेटी द्वारा प्रस्तावित कलैक्टर रेट वर्ष 2021-22 को नियमानुसार लागू कर दिया जाएगा।