तंवर : जींद उपचुनाव के बाद गिरेगी सरकार
जींद : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जींद उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा की प्रदेश सरकार गिर जाएगी तथा लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे। जिस प्रकार से गुरुग्राम में सीएम के खिलाफ भाजपा के बागी विधायकों ने सामने आकर प्रेस वार्ता की थी वे अब जींद उपचुनाव के बाद खुलकर सामने आएंगे।
भाजपा के 22 बागी विधायक उनके संपर्क में हैं और भाजपा के 5 सांसद भी छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं। वह रविवार को गांव बिढ़ाईखेड़ा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र बबली द्वारा आयोजित मधुर मिलन समारोह एवं परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र बबली ने की।
समारोह में समस्त भारतीय पार्टी की नीलम अग्रवाल, रणदीप सुरजेवाला के प्रतिनिधि के तौर पर शिवराज सिंह डाबड़ा, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, गुरुग्राम के डिप्टी मेयर गजे सिंह कबलाना, व आईपीएस दलबीर भारती मौजूद रहे। तंवर ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धूल चटाने के बाद विधानसभा में पहुंचने पर देवेन्द्र बबली को सीएम के बराबर ताकत देकर केबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।
तंवर ने कहा कि आने वाले समय में टोहाना को सत्ता केंद्र बिंदु बनाया जाएगा तथा अगले मधुर मिलन समारोह में कांग्रेस की पूरी सरकार इस मंच पर देखने को मिलेगी। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जींद उपचुनाव में इनेलो व जजपा की जमानत जब्त होगी अगर वे बचा सकते हैं तो बचा लें, क्योंकि वहां से रणदीप सुरजेवाला भारी अंतर से जीतकर आएंगे।
तंवर ने कहा कि इनेलो की बच्चा पार्टी का भी बुरा हाल होगा, क्योंकि ये लोग परिवार के मनमुटाव को जनता के बीच ले आए तथा उन्हें खुद ही शेयर कर रहे है। पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई रेड पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने की दृष्टि से उनके नेताओं पर सीबीआई का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन इससे कांग्रेस कमजोर होने की बजाय पूर्ण रूप से मजबूत होगी।
इस अवसर पर अनूप कादयान, भूपेंद्र गंगवा, रमेश भादू, टेकचंद मिड्ढा, भीम सिंह नारंग, विनोद बबली, मनोज बबली, राजू चितैन, अमरपाल सिंह पूर्व सरपंच, अजायब पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश सिंगला, राजेन्द्र ठकराल, सेवा राम, दर्शन, दरिया राम, सूरत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!