डॉक्टर के घर व मोटरसाइकिल तोडफ़ोड़ मामले में छह गिरफ्तार
सिरसा। बीती रात सूरतगढिय़ा चौक क्षेत्र में स्थित मलिक आर्थोकेयर अस्पताल के संचालक हलीम अख्तर के घर व मोटरसाइकिल तोडफ़ोड़ मामले में शहर थाना सिरसा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी ऐलनाबाद जगदीश काजला ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि कीर्तिनगर निवासी लवली सिंह ने कुछ माह पूर्व रानियां गेट निवासी दीपक सोनी व उसके परिजनों पर हमला किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक सोनी के दोस्त है और पुरानी रंजिश के चलते लवली सिंह से बदला लेना चाहते थे। कल 29 फरवरी की शाम को उन्हें पता लगा कि लवली सिंह सूरतगढिय़ा चौक में स्थित अपने मामा के घर आया हुआ है। इसी नीयत से लवली सिंह पर हमला करने के लिए आए थे। चूंकि लवली के मामा का घर व डॉक्टर का घर आमने सामने है, इसलिए गलतफहमी से डॉक्टर के घर के बाहर खड़े बुलेट मोटरसाइकिल को लवली का समझकर तोडफ़ोड़ की। डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते गलतफहमी से घटित हुई है और इसमेंं कोई भी धार्मिक व जातीय विवाद की बात सामने नहींं आई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप पुत्र गुलाब, शिवम पुत्र प्रेम कुमार, अंसप्रीत पुत्र राजकुमार, हरीश पुत्र निहाल सिंह, हरबंस पुत्र कृष्ण कुमार निवासियान रानियां गेट सिरसा व अभिमन्यु पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कुक्कड़ावाली जिला सिरसा के रूप में हुई है। डीएसपी ऐलनाबाद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!