*डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए जिला में नियमित करें फोगिंग – उपायुक्त*
*उपायुक्त ने डेंगू का लारवा पनपने से रोकने के लिए जिले के सभी तालाबों में मछली छोड़ने के संबंधित विभाग को दिए निर्देश*
पंचकूला, 15 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुखार (डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया) से बचाव को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को डेंगू रोकने व डेंगू का लारवा न पनपने को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका को जिला में फोगिंग कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारी को रोकने के लिए विभागों को अपने-अपने कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करी कि वो भी अपने घरों के अन्दर व आसपास के एरिया की अच्छे से सफाई करें व पानी इक्ट्ठा न होने दें ताकि वहां पर मच्छर ना पनप सके। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय में गर्दन से नीचे काटता है और यह 0 से 18 साल के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है। इस बात को देखते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों में विद्यार्थी फुल बाजू की कमीज और पेंट डालकर आएं। सभी स्कूलों की तरफ से इस निर्देश पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने डीईओ को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को पूरी बाजू के पेंट शर्ट पहनने के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से अपने घरों की छतों की सफाई व पानी इक्ट्ठा होने वाली चीजों को विशेषतौर पर साफ करने व घरों के आस पास साफ पानी इक्ट्ठा ना हो, इसकी ओर विशेष ध्यान दें और घरों में साफ पानी को ढक कर रखने की अपील की ताकि डेंगू का लारवा ना पनपे और जिलावासी डेंगू के प्रभाव से बच सके।
उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर निगम को कबाडियों के यहां पडे कबाड में पानी इक्ट्ठा होने से संबंधित उन्हें अवगत कराए। अगर कबाडी अपने यहां की सफाई ना रखें तो उनके चालान करें। उन्होंने मडढावाला व नानकपुरा में सडक किनारे बैठे कबाडियों व जो लोग उद्योगों से प्लास्टिक का सामान खरीद कर लाते है उनकी विशेष चैकिंग करने के निर्देश दिए ताकि डेंगू का लारवा प्लास्टिक के सामान में पानी इक्ट्ठा होेने की वजह से ना फैले और ये लोग अपने सामान की साफ सफाई प्रोपर रखे। उपायुक्त ने डेंगू का लारवा पनपने से रोकने के लिए जिले के सभी तालाबों में मछली छोड़ने के मछली पालन विभाग व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को फाॅलोअप करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जहां पर लारवा मिलने के बाद नोटिस दिया है वहां पर नगर निगम व परिषद की टीमों के साथ दोबारा सर्वे करें और दोबारा से लारवा मिलने पर उनका चालान किया जाए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय, एचएसवीपी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और अन्य संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियां पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू प्रोन एरिया पर फोक्स रखने को कहा और समय समय पर उस क्षेत्र की विजिट करके लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि डेंगू के प्रभाव से लोगों को बचाया जा सके।
इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ संदीप, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी, नगर निगम कालका के सीएसआई मदनलाल, डाॅ यादवेंद्र सिंह, डाॅ आरएस चैहान, डाॅ मनीष सीनियर मेडिकल आॅफिसर, धमेंद्र सिंह पब्लिक हैल्थ एसडीओ, उमेश कुमार एसडीओ एसएचवीपी, मत्स्य विभाग के लेखाकार प्रवीण कुमार, सीएसआई एमसी पंचकूला अविनाश, एसडीओ एचएसवीपी सुखेदव सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।