डीएसपी व थाना प्रभारी ने बैठक लेकर नशे के खिलाफ किया जागरूक:
सिरसा,13 जुलाई – थाना सदर डबवाली मे नशा मुक्ति मुहिम के तहत कुलदीप बैनिवाल उप पुलिस अधीक्षक डबवाली व राजकुमार प्रबन्धक अफसर थाना सदर डबवाली द्वारा थाना परिसर मे बने पार्क मे सोशल डिस्टैन्सींग का पालन करते हुये सन् 2015 से 2020 तक NDPS Act के तहत दर्ज हुये अभियोगो मे माननीय अदालत से जमानत पर रिहा हुये आरोपियो व थाना के गांवो के मोजजीन व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल व्यक्तियो को भारतवर्ष मे फैली कोराना वायरस संक्रमण बिमारी से सावधानी पुर्वक बचाव करते हुये घरो से बाहर जाते समय मास्क प्रयोग करने व कम से कम घरो से बाहर निकलने और आपस मे उचित दूरी का प्रयोग करते हुये काम करने समझाया गया ।नशीली वस्तुओ के प्रयोग से होने वाले दुषप्रभावो के बारे समझाया गया व समझाया गया कि नशा आर्थिक स्थित कमजोर व शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है। जो गोष्ठी में हाजिर व्यक्तियो को बतलाया गया कि वा ईलाका थाना मे कोई व्यक्ति जो नशा करता है अगर वह नशा छोडना चाहाता है उसका बिना किसी खर्च के नशा मुक्ति केन्द्र से ईलाज करवाया जाएगा औऱ कोई भी व्यक्ति जो नशे की खरीद फरोख्त का धंधा करता है तो इसके बारे पुलिस के टोल फ्री नम्बरो (88140-11605,88140-11610,88140-11640) पर सुचित करे और पुलिस का सहयोग करे ताकि इलाके में नशा तस्करो के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके । जो सुचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखकर उसे ऊचित ईनाम भी दिया जाएगा ।