जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में पत्रकारों ने किया जलपान कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 29 जुलाई।

For Detailed News-

-अपने सेवाकाल के दौरान अपार व अमूल्य सहयोग के लिए पत्रकारों ने डीआईपीआरओ वर्मा की प्रशंसा


  जिला के मीडिया कर्मियों ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा को उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में मीडिया सैंटर में जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी पत्रकारों ने डीआईपीआरओ वर्मा की ओर से मिले अमूल्य सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा की।


वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि मुझे अपने कार्यकाल मे मीडिया प्रतिनिधियो द्वारा सदैव अपार सहयोग मिला है । उसकी वे जितनी भी प्रशंसा करें वह कम है । जिसके लिए वे मीडिया जगत से जुड़े सभी विद्वानों , मीडिया प्रतिनिधियों का सदैव आभारी रहेंगे । उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का सबसे मजबूत स्तम्भ है जो सदैव समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करती है। पत्रकारों ने डीआईपीआरओ वर्मा को कुशल मेहनती अधिकारी बताया और उनके सहयोग व मिलनसारिता की प्रशंसा की। इस दौरान पत्रकारों ने डीआईपीआरओ को शॉल व स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमर सिंह ज्याणी, हरियाणा पत्रकार संघ के जिला प्रधान महावीर गोदारा व प्रदेश सचिव भूपेंद्र पनिवालिया, पत्रकार सुधीर आर्य, नकूल जसूजा, विजय जसूजा, कुलदीश शर्मा, प्रभुदयाल, हितेश चतुर्वेदी, अमित तिवाड़ी, विकास तनेजा, विक्रम भाटिया, पंकज, डा. अभिषेक, दिनेश घणघस सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।