डिजिटल सेवाओं को बढावा देने के लिए लगेंगे विशेष कैंप
सिरसा, 24 जून।
डिजिटल सेवाओं को बढावा देने के उद्देश्य से जिला में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोग डिजिटल सेवाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरुक हो सके और इनका लाभ उठा सकें।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा ने बताया कि इन विशेष कैंपों का आयोजन अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से आगामी 26 से 28 जून तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई डिजिटल सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में विशेष कैम्प लगाने की शुरुआत की है। इसके तहत जिलों में कुछ जगहों पर अटल सेवा केन्द्रो के संचालकों द्वारा कैम्पों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं जैसे की राशन कार्ड, किसी भी प्रकार की पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, श्रम योगी कार्ड इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
जिला प्रबंधक ने बताया कि आयुष्मान योजना की शुरुआत कर गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पांच लाख रूपए की सहायता राशि देने की शुरुआत की है। आयुष्मान योजना में लाभार्थियों का इलाज करने के मामले में हरियाणा देश में टॉप पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि विशेष कैंप डबवाली ब्लाक में अटल सेवा केंद्र (दुर्गा मंदिर के सामने) वार्ड नंबर 3 में, नाथसरी चौपटा ब्लाक में ग्रामीण सुविधा केंद्र में, नजदीक बीएसएनएल टावर, भट्टू रोड़ व सिरसा ब्लाक में रेडक्रॉस सोसायटी बरनाला रोड़ सिरसा में आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने आमजन से कहा है कि वे किसी भी प्रकार के आवेदन के लिए अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स साथ जरूर लाएं। जिला कैंप में आयुष्मान योजना लाभार्थी अपने साथ आधार व राशन कार्ड के अलावा प्रधानमंत्री के द्वारा भेजे गए पत्र अवश्य साथ लाए।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!