*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर किया जा रहा है वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2022 का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 15 फरवरी- भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।


क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक श्री जे.के.पाण्डेय ने बैंकों और मीडिया की उपस्थिति में इस समारोह का उद्घाटन किया।


वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफएलडब्ल्यू) 2022 का आयोजन 14-18 फरवरी के दौरान ‘डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में, भारत में भुगतान प्रणाली ने कई विकास देखे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न भुगतान प्रणालियों और प्लेटफार्मों, भुगतान उत्पादों और सेवाओं, जो सभी उपभोक्ताओं (चाहे वे व्यक्ति, फर्म, कॉर्पोरेट, सरकारें होंया अन्य आर्थिक एजेंट) के लिए डिजिटल भुगतान करने हेतु उपलब्ध हैं,। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर पोस्टर और ऑडियो-विजुअल के रूप में भी सामग्री तैयार की है।
वित्तीय साक्षरता गतिविधियों के भाग के रूप में, बैंकों को अपनी वेबसाइट, एटीएम और उनकी शाखाओं में लगाए गए डिजिटल डिस्पले बोर्डों पर एफ.एल.डब्लयू.-2022 की थीम पर आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को डिस्पले करके उनके ग्राहकों और आमजनता में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है। आरबीआई, अनसुचित वाणिज्यिक बैंकों और लघु वित्त बैंका के अधिकारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान देश भर में आमजन के लिए कोविड-19 माहमारी के कारण लागू पारस्पारिक दूरी संबंधी मानकों का पालन करते हुए वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करेंगे। इस थीम पर अनिवार्य जागरूकता संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए आरबीआई द्वारा प्रमुख टेलीविजन और रेडियों चैनलों के माध्यम से एक केंद्रीकृत मीडिया अभियान चलाया जायेगा।

https://propertyliquid.com