डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा डा. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएसटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग ए व बी तथा अन्य समुदाय के विद्यार्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 4 लाख रुपये से कम है, ऐसे विद्यार्थी डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है। इच्छुक छात्र सरल हरियाणा वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए योग्यता व अन्य मापदंड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणाएससीबीसीडॉटजीओवीडॉटइन पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के लिए जिला में स्थित अंत्योदय केंद्र में मात्र 10 रुपये फीस देकर ऑनलाइन फार्म भरवाए जा सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर 01666-248891 या जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।