डाक विभाग द्वारा 2 अगस्त 2025 को एपीटी एप्लिकेशन को किया जाएगा लॉन्च
डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में होगा बड़ा कदम- उपायुक्त
पंचकूला 30 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि डाक विभाग एपीटी एप्लिकेशन को लॉन्च करने जा रहा है। उन्होने कहा कि यह डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस परिवर्तनकारी पहल के तहत, उन्नत प्रणाली को 4 अगस्त 2025 को जिला पंचकुला, यमुनानगर तथा अंबाला शहर क्षेत्र के सभी डाकघरों जिनमें शाखा कार्यालय भी शामिल हैं, में लागू किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्बाध और सुरक्षित स्थानांतरण/ परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए, 2 अगस्त 2025 को एक नियोजित डाउनटाइम निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि इस दिन डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेन देन नहीं किया जाएगा। सेवाओं का यह अस्थायी निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फिगरेशन प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नई प्रणाली सुचारू और कुशलतापूर्वक क्रियान्वित हो।
उपायुक्त ने बताया कि एपीटी एप्लिकेशन को उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। शीघ्र सेवा वितरण और अधिक ग्राहक-अनुकूल इंटरफेस, बेहतर, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक प्रचालन प्रदान करने के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होने बताया कि यह कदम प्रत्येक नागरिक को बेहतर, तेज और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएँ प्रदान करने के हित में उठाए जा रहे हैं।