State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

डबवाली खंड में पंचायत समिति सदस्यों के लिए 18 वार्ड हुए आरक्षित

डबवाली, 30 जून।

For Detailed News-


एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 6वें पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए खंड डबवाली की पंचायत समिति सदस्यो के लिए वार्डों को लोट के माध्यम से आरक्षित किया गया। कुल 30 वार्डों में से 18 वार्ड को आरक्षित रखा गया है। पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए वार्डों को लोट के माध्यम से आरक्षित करने की प्रक्रिया खंड डबवाली के विभिन्न गांवों के सरपंच, पंचायत समिति अध्यक्ष सहित गणमान्य व्यक्ति की मौजूदगी में पूरी की गई। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम डा. विनेश कुमार ने बताया कि खंड डबवाली में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जाति महिला, 6 महिला के लिए व एक वार्ड को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि 12 वार्डोंं को अनारक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 5, 7, 8, 6, 19, 26 व 27 को अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 10, 20, 1 व 22 वार्ड को अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 11, 16, 3, 13, 17 व 25 को महिला के लिए तथा वार्ड नम्बर 15 को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 12, 29, 18, 23, 24, 2, 30, 14, 9, 4, 21 व 28 को अनारक्षित रखा गया है।

Watch This Video Till End….