गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

टीबी हारेगा देश जीतेगा” के तहत ब्लॉक रायपुर रानी में  वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत

For Detailed

पंचकूला फरवरी 20: टीबी मुक्त पंचकूला की ओर बढ़ते कदम में “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के तहत आज जिला के ब्लॉक रायपुर रानी में सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान कि शुरुआत कि गई जिसमे 5 वर्ष पुराने टीबी मरीजों को,  पिछले 3 वर्ष से टीबी मरीजों के परिजनों को शुरुआत में टीका लगाया गया।


    इस अभियान के तहत आज कुल 45 लाभार्थियों को टीबी से बचाव के लिए वयस्क बीसीजी का टीका लगाया गया ।
    इस मौके पर जिला टीबी अधिकारी डॉ मोनिका कौरा के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी रायपुर रानी डॉ संजीव गोयल व सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com