टीकाकरण शिविर में 400 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन
सिरसा, 20 जुलाई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसी कड़ी में एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सहयोग से स्थानीय एकता चौक स्थित श्री राम टावर में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 लाभार्थियों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और वैक्सीनेशन स्वयं भी करवाना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण उपाय है, यह पूरी तरह से प्रभावी एवं सुरक्षित है। इसलिए नागरिक अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के उपरांत भी नागरिक कोविड-19 नियमों की दृढ़ता से पालना करें ताकि संक्रमण पर पूरी तरह से रोक लग सके।