Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

टाबर उत्सव में बच्चों की प्रतिभा को जिला शिक्षा अधिकारी ने सराहा

For Detailed

पचंकूला, 14 जून – पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 में चल रहे टाबर उत्सव का जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और बच्चों द्वारा किए गए काम की सराहना की।
उन्होंने बताया कि अब स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी टाबर उत्सव के तहत किताबी ज्ञान के साथ साथ मूर्तिकला का हुनर सीख रहे हैं।  यह कार्यक्रम 30 जून तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलीफ एवं 3-डी स्कल्पचर आर्ट में हरियाणवी संस्कृति पर आधारित दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक/कलात्मक विकास करवाने के लिए यह प्रशिक्षण बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में कारगर सिद्ध होगा। विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्ति शिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जान रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विद्यार्थियों को प्रतिदिन रिफ्रेश्मेन्ट भी दी जाएगी।
जिला संस्कृति समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि मूर्तिशिल्प एकमात्र ऐसा विषय है जिसमें सभी विषयों का अध्ययन एक साथ हो जाता है। शारीरिक, मानसिक एवं बौधिक ज्ञान को नवीनता प्रदान करता है। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों में जैसे धातु लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टैराकोटा, कांच, वैल्डिंग, सिरामिक, असेम्बलेज आदि माध्यमों से भी अवगत करवाया जाएगा।  
उन्होंने बताया कि कक्षाओं को प्रयोगात्मक व रोचक बनाने के लिए लाईव मोडल डेमो से भी कार्य करवाया जाएगा। जिला के लगभग 40 से 50 विद्यार्थी इन 30 दिनों में तकनीकी व कलात्मक दृष्टिकोण से लाभान्वित होंगे।

https://propertyliquid.com