IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

टयूनिशिया के ओईली वुड आईटमस को देखने उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहे ट्यूनिशिया के प्रोडेक्टस  

For Detailed

चंडीगढ़ , 10 फरवरी –  आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे 36 वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में उत्तरी  अफ्रीका महाद्वीप के अरब राष्ट्र  टयूनिशिया के लकडी से बने उत्पाद न केवल मेला की शोभा बढ़ा रहे हैं, साथ ही मेला देखने आए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इन उत्पादों में न केवल भारतीय हस्तशिल्प कला की झलक देखने को मिल रही है, बल्कि लकड़ी पर उकेरी गई विदेशी कला के पर्यटक दीवाने हो चले हैं। इन उत्पादों में घरेलु सजावटी सामान के अलावा रसोई में प्रयोग होने वाले देसी उपकरणों की भरमार देखने को मिल रही है। इन आईटम्स के लिए पर्यटक एक बार जरूर इस स्टाल का अवलोकन करते हुए जानकारी भी जुटा रहे हैं।


बेशक विदेशी धरा पर ओईली वुड से इन प्रोडेक्टों को तैयार किया गया हो,मगर इन उत्पादों का भारतीय संस्कृति विशेषकर हरियाणवी कल्चर से पूरा मेल मिलता दिखाई देता है। एंबेसी आफ दा रिपब्लिक आफ टयूनिशिया के नाम से स्टाल पर आने वाले प्रत्येक पर्यटक को बाकायदा बारीकी से उत्पादों से रूबरू कराया जा रहा है।


इस स्टॉल पर ओईली वुड आईटम्स में मुख्य रूप से पानी बोतल, बीयर जार, कप, टेबल, घरेलु सजावटी आईटम्स के अलावा आधुनिक रसोई में रखे जाने वाले सभी आईटम्स उपलब्ध हैं, जिन्हें पर्यटक न केवल खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि पहले रूचि लेकर उनकी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं।


सूरजकुंड मेला किसी विशेष लम्हों से कम नहींटयूनिशिया से आए स्टाल संचालक कैबी फाऊजी कहते हैं कि उनके लिए यह मेला किसी विशेष लम्हों से कम नहीं है,बेसक वो अपने उत्पादों को लेकर सूरजकुंड  मेला आए हैं,मगर यहां भारत वर्ष के कोने-कोने से आए पर्यटकों से मिलकर उनको बेहद खुशी का अहसास हो रहा है,साथ ही पर्यटक उनसे हर उत्पाद को लेकर बारीकी से जानकारी ले रहे हैं।

s://propertyliquid.com