राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

टपका सिंचाई सयंत्र पर अनुदान के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

सिरसा, 4 जून।

For Detailed News-


                    कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को भूमिगत पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर तथा टपका सिंचाई सयंत्र पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


                    सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि सिंचाई सयंत्रों पर अनुदान के इच्छुक व्यक्ति विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाऑफडब्ल्यूएमडॉटकॉम (www.agriharyanaofwm.com) पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया किआवेदन पहले आओ-पहले पाओ के आधार स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला के खंड सिरसा, रानियां व ऐलनाबाद में सरकार स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर तथा टपका सिंचाई सयंत्र पर 100 प्रतिशत अनुदान दे रही है जिसमें किसान का केवल जीएसटी देय होगा। उन्होंने बताया कि शेष खंडों में किसान को केवल 15 प्रतिशत + जीएसटी देने पर किसान स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर तथा टपका सिंचाई सयंत्र अपने खेत पर लगवा सकते हैं। एल्युमीनियम आधारित फुआरा सयंत्र पर अनुसूचित श्रेणी के किसानों को 28 हजार 650 रुपये, लघु एवं सिमांत श्रेणी के किसानों को 23 हजार 600 रुपये तथा अन्य श्रेणी के किसानों को 20 हजार 225 रुपये अनुदान राशि देय होगी। उन्होंने बताया कि किसान विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और दी हुई सूचि से अपनी मनपसंद कंपनी का सयंत्र लगवा सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!