IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जोनल मैनेजर ने किया सरस मेले का दौरा

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की तारीफ की
एलडीएम पंचकूला ने जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद का किया स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर 15 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले सरस मेले में आज जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद ने दौरा किया। उन्होने इस अवसर पर सभी स्टाॅलों का निरीक्षण किया और वंहा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों में निर्मित उत्पादों की तारीफ की और कहा उनकी उपस्थिति आरएसईटीआई में प्रशिक्षण प्रदान करके पीएनबी द्वारा स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण विकास का समर्थन करने के महत्व का प्रमाण थी।
जोनल मैनेजर ने मेले में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का भी स्वाद चखा। उन्होने कहा कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद उनकी मेहनत, रचनात्मकता व स्वावलंबन का प्रतीक हैं।  उन्होने कहा कि सरस मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक बडा प्लैटफार्म मिला है। इस मेले के माध्यम से पंचकूला के लोगों को भी नई नई चीजें, व्यंजन खाने व खरीदने का अवसर मिलेगा।

एलडीएम पंचकूला श्रीमती गजल शर्मा ने जोनल मैनेजर श्री राजेश प्रसाद का स्वागत किया। इस अवसर पर आरएसईटीआई प्रमुख अशोक कुमार भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com